मैं तो कर रही रस्ता साफ राम लिरिक्स

मैं तो कर रही रस्ता साफ राम लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे,
राम मेरे कब घर आओगे,
नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे।

मैंने कब की आशाधारी,
मैं बैठी करमा ध्यान भारी,
मेरे दिल हो रहा बेहाल,
नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे।

कब दीन दुखी मत हीन दुखी,
भिलनी को कब अपनाओगे,
नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे।

चुन चुन बेर प्रेम से लाई,
रघुराई कब पाओगे,
नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे।

यहां कुटिया में तुम भगवान,
कब चरण तुम लाओगे,
नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे।

मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे,
राम मेरे कब घर आओगे,
नाथ मेरे कब घर आओगे,
मैं तो कर रही रस्ता साफ,
राम मेरे कब घर आओगे।

वा भीलनी कर रही रास्ता साफ आज मेरे राम आवेंगे || Shri Ram Ji Ka Bhakti Bhajan Ram Sabri Ka Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post