काम होगा वही जिसे चाहोगे राम लिरिक्स
के काम होगा वही जिसे चाहोगे राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समझायेगा...
सागर में तैर रहे पत्थर ये सारे,
इनमें बसे है श्री राम हमारे,
वही डूब गये पत्थर नहीं जिसमें राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समझायेगा...
लंका जलाये छोटा सा वानर,
असुरो को मार दिया पार किया सागर,
बड़ी महिमा है नाम की तुम्हारे हे राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समझायेगा...
हां भक्ति में कहे हनुमान जी,
तो सीने से अपने लगाये है राम जी,
भक्त तुम सा नहीं कोई बोले है राम,
अपने स्वामी को सेवक क्या समझायेगा..
काम होगा वही जिसे Kaam Hoga Wahi Jise I LAKHBIR SINGH LAKKHA I Ram Hanuman Bhajan,Full HD Video Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।