यीशु अच्छा है स्तुति में महान सांग लिरिक्स

यीशु अच्छा है स्तुति में महान सांग Yeshu Achcha Hai Song Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

यीशु अच्छा है स्तुति में महान
मेरा ख़ुदावंद है करुणावान
भीषण जल के कोलाहल समान
स्तुति मे उठाएँ यीशुया का नाम

हालेलुया हालेलुयाह
महिमा और तारीफ
आदर प्रशंसा
स्तुति आराधना होवे यीशु की

मेरे पैरों को दृढ़ किया है
मेरे गमन को स्थिर किया है
नया एक गीत मुझको दिया
मेरे यीशु की स्तुति हो सदा

मेरे प्रभुजी मेरे यहोवा
नहीं है भलाई कहीं  तेरे सिवा
बरकतें बेशुमार तुझी से मिली
करूंगा सदा तेरा गुणानुवाद

Yishu Accha Hai यीशु अच्छा है || Yeshu Nallavan || Vocal - Ruby & Alex || Tr. Alexander Thomas

You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post