कबीर मन्दिर आपने नित उठि करता आल हिंदी मीनिंग Kabir Mandir

कबीर मन्दिर आपने नित उठि करता आल हिंदी मीनिंग Kabir Mandir Aapne Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit

कबीर मन्दिर आपने, नित उठि करता आल |
मरहट देखी डरपता, चौड़े दीया डाल ||
 
Kabir Mandir Aapne, Nit Uthi Karata Aal,
Marhat Dekhi Darpata, Choude Diya Daal
 
कबीर मन्दिर आपने नित उठि करता आल हिंदी मीनिंग Kabir Mandir Aapne Meaning
 

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब इस दोहे में सन्देश देते हैं की जो नित्य/रोज ही उठकर अपने घर / महल में आनंद प्रमोद करते थे और जो शमशान देखकर डरते थे वे आज चौड़े में / खुले में पड़े हैं आशय है की मृत्यु हो जाने पर उनको खुले में लिटा दिया गया है।

भावार्थ : इस दोहे का भावार्थ है की एक रोज मृत्यु आनी है जो निश्चित है। इसलिए मृत्यु को सत्य मानकर भौतिक सुखों के प्रति दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है। महल चौबारे हमारे किसी काम में नहीं आने वाले हैं।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें