श्री राम नगरी बसे सरयू के तीरे लिरिक्स Shriram Nagari Base Sarayu Lyrics
श्रीराम नगरी बसे सरयू के तीरे,
यहां कण कण में राम,
यहां घर घर श्री राम,
यहां कल कल थल थल,
सरयू जल में राम,
रामायण गाये बदरिया धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी वसे सरयू के तीरे।
सत पुरियों में अवधपूरी है,
प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है,
यहां सरयू नदिया,
पतितपावन नदिया,
यहां सान चढ़े प्राण तरे धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी बसे सरयू के तीरे।
राम जन्मभूमि की महिमा गाओ,
कनक भवन में शीश झुकाओ,
जय अयोध्या धाम,
जय जय श्री राम,
हनुमान गली में,
बजरंगबली का,
करो दर्शन सफल हो,
जीवन धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी बसे सरयू के तीरे।
अवध की माटी का चन्दन लगाओ,
राम चरण में लगन लगाओ,
सिया राम मिले हनुमान मिले,
सारे बिगड़ी बन जाए फिर धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी वसे सरयू के तीरे।
यहां कण कण में राम,
यहां घर घर श्री राम,
यहां कल कल थल थल,
सरयू जल में राम,
रामायण गाये बदरिया धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी वसे सरयू के तीरे।
सत पुरियों में अवधपूरी है,
प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है,
यहां सरयू नदिया,
पतितपावन नदिया,
यहां सान चढ़े प्राण तरे धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी बसे सरयू के तीरे।
राम जन्मभूमि की महिमा गाओ,
कनक भवन में शीश झुकाओ,
जय अयोध्या धाम,
जय जय श्री राम,
हनुमान गली में,
बजरंगबली का,
करो दर्शन सफल हो,
जीवन धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी बसे सरयू के तीरे।
अवध की माटी का चन्दन लगाओ,
राम चरण में लगन लगाओ,
सिया राम मिले हनुमान मिले,
सारे बिगड़ी बन जाए फिर धीरे धीरे,
श्रीराम नगरी वसे सरयू के तीरे।
अयोध्या नगरी बसे सरयू के तीरे Ayodhya Nagri Base Saryu Ke Teere I TRIPTI SHAKYA PREM PRAKASH DUBEY
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।