कदम कदम पे साथ निभाता सांवरा लिरिक्स

कदम कदम पे साथ निभाता सांवरा

Latest Bhajan Lyrics

कदम कदम पे साथ,
निभाता सांवरा,
ऊंगली पकड़ के चलना,
सिखाता सांवरा।

लगे जो ठोकर राह में,
मुझको गिरने नहीं ये देता,
हाथ बढ़ाकर अपना,
मुझे ये बांहों में भर लेता,
बड़े प्यार से गले,
लगाता सांवरा,
ऊंगली पकड़ के चलना,
सिखाता सांवरा।

प्यार मुझे करता है बहुत,
ये मेरा खाटू वाला,
आने देता ना कोई संकट,
बन जाता रखवाला,
मोरछड़ी अपनी,
लहराता सांवरा,
ऊंगली पकड़ के चलना,
सिखाता सांवरा।

जोड़ के रिश्ता श्याम ने,
मुझसे बदली दुनिया मेरी,
जीवन में अब रहती ना मेरे,
दुख की हेरा फेरी,
कुंदन सा मुझको,
चमकाता सांवरा,
ऊंगली पकड़ के चलना,
सिखाता सांवरा।


कदम कदम पे साथ निभाता सांवरा | Saath Nibhata Sanwara | Khatu Shyam Bhajan | Sunanda Choubisa

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post