ओ भैरव दादा चरणों से लगा लो जी

ओ भैरव दादा चरणों से लगा लो जी

Latest Bhajan Lyrics

ओ भैरव दादा,
चरणों से लगा लो जी,
तेरे सिवा मैं कुछ नहीं दादा,
सब कुछ तुझसे ही,
ओ भैरव दादा,
चरणों से लगा लो जी।

पार्श्वप्रभु के पायक तुम तो,
मैं हूं तेरा दास,
हर संकट से आप उबारो,
नाकोड़ा के नाथ,
नाथ भैरवनाथ,
भैरवनाथ भैरवनाथ,
शरण में तेरे मैं तो आया,
हाथ पकड़ लो जी,
ओ भैरव दादा,
चरणों से लगा लो जी।

अम्बे मां के लाल दुलारे,
शिव के हो अवतार,
नाम जो लेता पार्श्व प्रभु का,
करते भाव से पार,
पार्श्व प्रभु पार्श्व प्रभु पार्श्व,
प्रभु पार्श्व,
नाव पड़ी मझधार भैंरूजी,
पार लगाओ जी,
ओ भैरव दादा,
चरणों से लगा लो जी।

कुछ भी नहीं था पास में मेरे,
ना कुछ थी औकात,
पकड़ के हाथ ओ दादा तूने,
रख दिया सिर पर हाथ,
जय नाकोड़ा भैरव नाथ,
जय नाकोड़ा भैरव नाथ,
लेहरू से सुरलहरी बनाया,
वैभव गाये जी,
ओ भैरव दादा,
चरणों से लगा लो जी।


O BheravDada !! ओ भैरवदादा !! VAIBHAV SONI !! Superhit Bhajan 2022 !! Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post