कमरे से निकला लालन लिरिक्स

कमरे से निकला लालन लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

कमरे से निकला लालन,
ऑफिस में पहुंचा रे,
जल्दी चलो पापा,
मम्मी जी लुट गई रे,
कमरे से निकला लालन,
ऑफिस में पहुंचा रे।

सासु आवे चढुआ चढ़ावे,
मांगे अपना नेग,
मम्मी जी का हरवा,
दादी जी ले गई रे,
जल्दी चलो पापा,
मम्मी जी लुट गई रे
कमरे से निकला लालन,
ऑफिस में पहुंचा रे।

जिठानी आवे सतिये धारवे,
मांगे अपना नेग,
मम्मी जी का साड़ी,
ताई जी ले गई रे,
जल्दी चलो पापा,
मम्मी जी लुट गई रे,
कमरे से निकला लालन,
ऑफिस में पहुंचा रे।

ननदी आवे काजल लागवे,
मांगे अपना नेग,
मम्मी जी का कंगन,
बुआ जी ले गई रे,
जल्दी चलो पापा,
मम्मी जी लुट गई रे,
कमरे से निकला लालन,
ऑफिस में पहुंचा रे।

देवरानी आवे बिजनी ढुलावे,
मांगे अपना नेग,
मम्मी जी का चूनर,
चाची जी ले गई रे,
जल्दी चलो पापा,
मम्मी जी लुट गई रे,
कमरे से निकला लालन,
ऑफिस में पहुंचा रे।

देवर आवे धनुष चलावे,
मांगे अपना नेग,
मम्मी जी की घड़ियां,
चाचा जी ले गये रे,
जल्दी चलो पापा,
मम्मी जी लुट गई रे,
कमरे से निकला लालन,
ऑफिस में पहुंचा रे।


सोहर गीत || jaccha baccha geet || जच्चा बच्चा गीत || kamre se nikla || dholak geet|| with lyrics

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post