कान्हा डार गयो रे अंखियन में गुलाल
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे।
भर पिचकारी मेरे माथे पे मारी,
बिन्दिया की शोभा बिगाड़ गयो रे,
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे।
भर पिचकारी मेरे कानों पे मारी,
झुमके की शोभा बिगाड़ गयो रे,
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे।
भर पिचकारी मेरे गले पे मारी,
हरवे की शोभा बिगाड़ गयो रे,
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे।
भर पिचकारी मेरे हाथों पे मारी,
कंगना की शोभा बिगाड़ गयो रे,
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे।
भर पिचकारी मेरे पैरों पे मारी,
पायल की शोभा बिगाड़ गयो रे,
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे।
भर पिचकारी मेरे अंगो पे मारी,
चुनरी की शोभा बिगाड़ गयो रे,
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे,
अंखियन में गुलाल,
नयन में गुलाल,
डार गयो रे,
कान्हा डार गयो रे।
Holi geet || होली गीत || कान्हा डार गयो रे नैनन में गुलाल || dholak geet || with lyrics