खालीपन से मुझे तूने उभारा है
खालीपन से मुझे,
तूने उभारा है,
तेरे प्रेम को याद कर,
गाऊं आभार से।
तू मुझसे प्रेम करें,
इस काबिल मैं नहीं,
तू मुझको याद करे,
ऐसी बिसात नहीं।
चिंता के वक्त में,
आश्वासन तू बना,
व्याकुलता के दिनों,
आश्रय तुझसे मिला।
पीढ़ी दर पीढ़ी,
तू वफादार है,
लफ्ज़ पड़ जायें कम,
प्रेम अपार है।
Khalipan Se | खालीपन से | Sitar Instrumental | Grace Punnoose | Filadelfia Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।