हालात बदल जाते हैं येसु तेरे आने से लिरिक्स

हालात बदल जाते हैं येसु तेरे आने से लिरिक्स Haalat Badal Jate Hain Yeshu


Latest Bhajan Lyrics

हालात बदल जाते हैं,
येसु तेरे आने से,
तेरे आने से तेरे आने से,
तेरे आने से आने से,
हालात बदल जाते हैं,
येसु तेरे आने से।

कोड़ों से छलनी हुआ,
ज़ख्मों से चूर हुआ,
सूली की राहों पर,
गम से नढ़ाल हुआ,
बीमार शिफा पाते हैं,
येसु तेरे आने से।

याईर की बेटी को,
येसु ने ज़िंदा किया,
मुर्दा लाज़र को,
येसु ने ज़िंदा किया,
मुर्दे भी जी उठते हैं,
येसु तेरे आने से।

सूली पे डाकू को,
येसु ने माफ़ किया,
खून की धारा से,
सभों को साफ़ किया,
बदकार बदल जाते हैं,
येसु तेरे आने से।

हालात बदल जाते हैं,
येसु तेरे आने से,
तेरे आने से तेरे आने से,
तेरे आने से आने से,
हालात बदल जाते हैं,
येसु तेरे आने से।

Haalat Badel Jate Hain / हालत बदल जाते हैं / with lyrics (hindi mashi song) / God Bless You


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post