ख़ुदावन्द का प्यार सांग लिरिक्स
आवारा लौट गुनाह से फिर
ख़ुदावन्द का प्यार
अब तलब कर, कि यीशु में
सब कुछ अब है तैयार
गुनहगारों, आओ मसीह पास
वह बुलाता है ;
गुनहगारों, आओ मसीह पास
वह बचाता है ।
बेचारा, फिर और अपने से
गुनाह का बोझ उतार;
मसीह की तरफ रुजू कर,
कि है सब कुछ तैयार
गरीब, तंगहाल, कम्बख्त, कंगाल,
फक़ीर, मिस्कीन, लाचार
हर एक के लिये चैन और सुख
मसीह में है तैयार
आओ सारे लोग आओ कुल जहान
मसीह बुलाता है;
आओ जल्दी से, कि फैज का दिन
अब गुजर जाता है
खुदावन्द तेरे छूने से बड़े बड़े काम |Hindi Masih Lyrics Worship Song 2021| Ankur Narula Ministry
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।