मगन मगन मैं येसु सांग लिरिक्स

मगन मगन मैं येसु सांग लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मगन मगन मैं,
मगन मगन मैं,
मगन मगन तेरे प्यार में –(4)

येशु तेरे प्यार का दीवाना बना मैं
ख्वाइश मेरी सारी तुझ में पूरी
खुद को ही खो दिया अब तेरी पहचान में
मेरी हर सांस तेरे नाम है लिखी

तेरे दर पे हुआ मैं ख़त्म
तुझमें है हुआ मेरा जनम
मगन मगन मैं,
मगन मगन मैं,
मगन मगन तेरे प्यार में –(4)

गुलाम तेरे प्यार का बनके जी रहा हूँ
तेरी मुश्कुराहत तम्मना मेरी
मांगू सोना चांदी ना जो चोखा तेरे प्यार को
दुनिया की शान शौरत फीकी सि लगे

मैं छोड़ सब कुछ आया
तुझ में है जन्नत पाया

मगन मगन मैं
मगन मगन मैं
मगन मगन तेरे प्यार में –(4)

बरसे बरसे,
बरसे बरसे,
बरसे बरसे तेरा प्यार बरसे –(4)

मगन मगन मैं,
मगन मगन मैं,
मगन मगन तेरे प्यार में –(6)

Magan | Unplugged (LIVE) 4K | Jaago Music ft. Sheldon Bangera, Anugraha Bista & Titus Bhatti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post