कोई जाये जो वृन्दावन लिरिक्स
कोई जाये जो वृन्दावन लिरिक्स
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं,
मेरा प्रणाम ले जाना।
ये कहना मुरली वाले से,
मुझे तुम कब बुलाओगे,
पड़े जो जाल माया के,
उन्हें तुम कब छुड़ाओगे,
मुझे इस घोर दलदल से,
मेरे भगवान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जब उनके सामने जाओ तो,
उनको देखते रहना,
मेरा जो हाल पूछे तो,
जुबां से कुछ नहीं कहना,
बहा देना कुछ एक आंसू,
मेरी पहचान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जो रातें जाग कर देखें,
मेरे सब ख्वाब ले जाना,
मेरे आंसू तड़प मेरी,
मेरे सब भाव ले जाना,
ना ले जाओ अगर मुझको,
मेरा सामान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा प्रणाम ले जाना।
मैं भटकूँ दरबदर प्यारे,
जो तेरे मन में आये कर,
मेरी जो सांसे अंतिम हो,
वो निकलें तेरी चौखट पर,
हरिदासी हूं मैं तेरी,
मुझे बिन दाम ले जाना।
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं,
मेरा प्रणाम ले जाना।
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं,
मेरा प्रणाम ले जाना।
ये कहना मुरली वाले से,
मुझे तुम कब बुलाओगे,
पड़े जो जाल माया के,
उन्हें तुम कब छुड़ाओगे,
मुझे इस घोर दलदल से,
मेरे भगवान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जब उनके सामने जाओ तो,
उनको देखते रहना,
मेरा जो हाल पूछे तो,
जुबां से कुछ नहीं कहना,
बहा देना कुछ एक आंसू,
मेरी पहचान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा प्रणाम ले जाना।
जो रातें जाग कर देखें,
मेरे सब ख्वाब ले जाना,
मेरे आंसू तड़प मेरी,
मेरे सब भाव ले जाना,
ना ले जाओ अगर मुझको,
मेरा सामान ले जाना,
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा प्रणाम ले जाना।
मैं भटकूँ दरबदर प्यारे,
जो तेरे मन में आये कर,
मेरी जो सांसे अंतिम हो,
वो निकलें तेरी चौखट पर,
हरिदासी हूं मैं तेरी,
मुझे बिन दाम ले जाना।
कोई जाये जो वृन्दावन,
मेरा पैगाम ले जाना,
मैं खुद तो जा नहीं पाऊं,
मेरा प्रणाम ले जाना।
FULL BHAJAN- कोई जाए जो वृन्दावन Koi Jaye Jo Vrindavan mera paigham | NIKHIL VERMA | @ KshlontheBeat
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
