कोई पीवे रामरस प्याला लिरिक्स

कोई पीवे रामरस प्याला लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

कोई पीवे राम रस प्याला,
कोई पीवे हरि रस प्याला,
जिस अंगना में यह रस बरसे,
वहां आते हैं मदन गोपाला।

इस प्याले को मीरा पी गई,
वो विष अमृत कर डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला,
कोई पीवे राम रस प्याला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

ध्रुव पी गये प्रहलाद भी पी गये,
जंगल में मंगल कर डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला,
कोई पीवे राम रस प्याला।

इस प्याले को शबरी पी गई,
उसे हरि दर्शन कर डाला,
कोई पीवे राम रस प्याला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

यह प्याले को नरसी पी गये,
पटले पर दर्श दे डाला,
कोई पीवे राम रस प्याला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

ऋषि मुनि सब संत भी पी गये,
तन मन निर्मल कर डाला,
कोई पीवे हरि रस प्याला,
कोई पीवे राम रस प्याला,
कोई पीवे हरि रस प्याला।

SSDN:-कोई पीवे राम रस प्याला कोई पीवे हरि रस प्याला | Ram Bhajan 2024 | Anandpur bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post