रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से

रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से


Latest Bhajan Lyrics

रिश्ता मैं जोड़ आई,
राधे और श्याम से,
छोटे से श्याम लाई,
वृन्दावन धाम से।

इस दुनिया से मैंने यु ही,
झूठी प्रीत लगाई,
लड्डू लाल बना लिया,
मैंने अपना भाई,
मैं भी चलूंगी इसकी,
ऊंगली को थाम के,
छोटे से श्याम लाई,
रिश्ता मैं जोड़ आई,
राधे और श्याम से।

बांके बिहारी की ऐसी,
झांकी अजब निराली,
मोटी मोटी आखें इनकी,
बिन काजल के काली,
अमृत की बूंदें छलकें,
अखियों के ज़ाम से,
छोटे से श्याम लाई,
वृन्दावन धाम से।

सज धज कर जब श्याम सलोना,
मुरली मधुर बजाये,
चाँद सितारे इसे निहारें,
दासी तेरे गुण गाये,
चलती है अपनी नैया,
इनके ही नाम से,
छोटे से श्याम लाई,
वृन्दावन धाम से।

SSDN:-रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से | New Krishna bhajan | Radha Rani bhajan | Anandpur bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post