लालन हुए रे हमारे परिवार में
लालन हुए रे हमारे परिवार में,
लालन हुए रे,
बलम हमारे सास बुलाई,
सास बुलाई चोरी,
बोले हसली देदो ना तुम,
देदो ना तुम गोरी,
मैं बोली ना ना बाबा,
मैं ना हसली दूंगी,
लाख बताया सैंया ने,
पर हसली नहीं दूंगी,
फिर क्या हुआ
फिर फिर हसली गई रे,
हम दोनो की तकरार में,
हसली गई रे,
लालन हुए रे हमारे परिवार में,
लालन हुए रे।
बलम हमारे जिठनी बुलाई,
जिठनी बुलाई चोरी,
बोले पायल देदो ना तुम,
देदो ना तुम गोरी,
मैं बोली ना ना बाबा,
मैं ना पायल दूंगी,
लाख बताया सैंया ने,
पर पायल नहीं दूंगी,
फिर क्या हुआ,
फिर फिर पायल गई रे,
हम दोनों की तकरार में,
पायल गई रे।
बलम हमारे ननद बुलाई,
ननद बुलाई चोरी,
बोले कंगना देदो न तुम,
देदो ना तुम गोरी,
मैं बोली ना नाना बाबा,
मैं ना कंगना दूँगी
लाख बताया सैंया ने,
पर कंगना नहीं दूंगी,
फिर क्या हुआ,
फिर फिर कंगना गया रे,
हम दोनों की तकरार में,
कंगना गया रे।
बलम हमारे देवर बुलाये,
देवर बुलाये चोरी,
बोले घड़ियां देदो ना तुम,
देदो ना तुम गोरी,
मैं बोली ना ना बाबा,
मैं ना घड़ियां दूंगी,
लाख बताया सैंया ने,
पर घड़ियां नहीं दूंगी,
फिर क्या हुआ,
फिर फिर घड़ियां गई रे,
हम दोनों की तकरार में,
लालन हुए रे हमारे परिवार में,
लालन हुए रे।
jaccha baccha geet || सोहर गीत || laalan hue re || with lyrics || dholak geet || nirvah singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।