राहों मे तनहा एक अकेला
राहें है मुश्किल यीशु है ठिकाना
बड़ी दूर तलक हमको है जाना
यीशु बिना जीवन सूना
यीशु मेरा सच्चा खुदा
दिल के ख़यालों मे तेरा नाम आता है
धन्य धन्य यीशु तू जीवन दाता है
तेरे दम से रोशन है राहें मेरी ए खुदा
तुझसे ये गुजारिश होना न मुझसे ज़ुदा
चाहे रात हो या दिन रहता तू मेरे संग
आखों की पुतली जैसे रखता हर पल हर छिन
Rahon Main Tanha Ek Akela || Lyrics Music & Vocal - Alexander Thomas
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।