ले चलता है प्रभु मुझे ले चलता है सांग

ले चलता है प्रभु मुझे ले चलता है सांग


Latest Bhajan Lyrics

ले चलता है, प्रभु मुझे ले चलता है |
दिन प्रतिदिन, फजल से मुझे वो ले चलता है –(2)

भूमि पे जितने भी दिन हैं मेरे,
महफूज रखेगा पंखों तले –(2)
चिंता नहीं, कोई डर भी नहीं,
मेरा भविष्य है उसके हाथों मैं –(2)
ले चलता ……….|

घोर अंधकार से भरी हो राहे
अपने भी जब मुझे छोड़ जाए –(2)
साथ चले हमसफ़र बनके
पंखो की आड़ में छुपाये मुझे –(2)
ले चलता ……….|

मेरे दिल की सारी व्यकुलता को,
औरों से बढ़कर जानता प्रभु –(2)
चिंताओ में सारी मुश्किलो में
शांति से दिल को भरत प्रभु –(2)
ले चलता है, प्रभु मुझे ले चलता है |
दिन प्रतिदिन, फजल से मुझे वो ले चलता है –(2)

Le Chalta hai - Nadathidunnu | Moses Titus | Ashly Dennis | Abin Dennis | Yaahe Music 2023 - 4K


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post