हर एक गम में बाबा तुम्ही याद आए भजन

हर एक गम में बाबा तुम्ही याद आए भजन

हर एक ग़म में बाबा,
तुम्हीं याद आए,
दुखी जन ने जब भी,
गीले नयन से,
पुकारा तुम्हें तो,
सदा पास आए,
हर एक ग़म में बाबा,
तुम्हीं याद आए।।

आई विपदा की कैसी,
ये भारी घड़ी,
जाने क्या होगा कल,
सोच नींदिया उड़ी,
बुरे दिन में दाता,
तुम्हीं साथ आए,
नैनों में आशा के,
तू दीपक जलाए,
हर एक ग़म में बाबा,
तुम्हीं याद आए।।

हाथों में ले निशान,
दर पे हम भी खड़े,
तेरी रहमत की बूंदें,
जो हम पे पड़ें,
किया अपना जीवन,
है तेरे हवाले,
कदम लड़खड़ाए तो,
आके तू संभाले,
हर एक ग़म में बाबा,
तुम्हीं याद आए।।

हर एक ग़म में बाबा,
तुम्हीं याद आए,
दुखी जन ने जब भी,
गीले नयन से,
पुकारा तुम्हें तो,
सदा पास आए,
हर एक ग़म में बाबा,
तुम्हीं याद आए।।


हर दुःख तकलीफ में सहारा देने वाला भजन - हरेक ग़म में बाबा तुम्ही याद आये || Khatu Shyam Bhajan 2020

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
► Album - Harek Gam Mein Baba
► Song - Harek Gam Mein Baba
► Singer - Deepak Ram/Tara Devi
► Music - Amit Singh
► Lyrics - Subhash Bose
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post