लो रामलला हम आ गये भजन
लो रामलला हम आ गये भजन
लो रामलला हम आ गये,
मंदिर भी वही बना गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
साढ़े पांच सौ साल तक,
बन ना पाया मंदिर,
पिछले सत्तर सालों से,
प्रभु रहे टेंट के अंदर,
ये महापुरुष अवतारी हैं,
वनवास प्रभु का मिटा गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
सिया खोज में जैसे हनुमत,
कर गये सागर को पार,
मुक्त किये रघुनन्दन,
मोदी है कोई अवतार,
हनुमान के जैसे दुर्लभ,
कितने चमत्कार दिखला गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
चंद्रलोक से ज्यादा सुंदर,
सजी अयोध्या खास ये,
बाईस जनवरी सन चौबिस का,
याद रखो इतिहास ये,
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का,
उद्घाटन मोदी करा गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
लो रामलला हम आ गये,
मंदिर भी वही बना गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
मंदिर भी वही बना गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
साढ़े पांच सौ साल तक,
बन ना पाया मंदिर,
पिछले सत्तर सालों से,
प्रभु रहे टेंट के अंदर,
ये महापुरुष अवतारी हैं,
वनवास प्रभु का मिटा गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
सिया खोज में जैसे हनुमत,
कर गये सागर को पार,
मुक्त किये रघुनन्दन,
मोदी है कोई अवतार,
हनुमान के जैसे दुर्लभ,
कितने चमत्कार दिखला गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
चंद्रलोक से ज्यादा सुंदर,
सजी अयोध्या खास ये,
बाईस जनवरी सन चौबिस का,
याद रखो इतिहास ये,
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का,
उद्घाटन मोदी करा गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
लो रामलला हम आ गये,
मंदिर भी वही बना गये,
जो काम ना कोई कर सका,
मोदी योगी करवा गये।
लो रामलला हम आ गए ! Uday Lucky soni & vikrant barman #ram #viral #2024 #ayodhya #rammandir #bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
