लूंगी लूंगी भाभी मैं तो नौ तोले का हार
लूंगी लूंगी भाभी मैं तो,
नौ तोले का हार,
झूमर लूंगी टीका लूंगी,
माथे का श्रृंगार,
बिंदिया तो मेरा भैया देगा,
तू पड़ी पड़ी झक मार,
लूंगी लूंगी भाभी मैं तो,
नौ तोले का हार।
हरवा लूंगी पैण्डल लूंगी,
गले का श्रृंगार,
हसली तो मेरा भैया देगा,
तू पड़ी पड़ी झक मार,
लूंगी लूंगी भाभी मैं तो,
नौ तोले का हार।
तगड़ी लूंगी गुच्छा लूंगी,
कमर का श्रृंगार,
बिछुआ तो मेरा भैया देगा,
तू पड़ी पड़ी झक मार।
कंगना लूंगी चूड़ी लूंगी,
हाथों का श्रृंगार
घड़ियां तो मेरा भैया देगा,
तू पड़ी पड़ी झक मार।
झुमकी लूंगी झाले लूंगी,
कानों का श्रृंगार,
कुण्डल तो मेरा भैया देगा,
तू पड़ी पड़ी झक मार।
अयाल लूंगी पायल लूंगी,
पांव का श्रृंगार,
बिछिए तो मेरा भैया देगा,
तू पड़ी पड़ी झक मार,
लूंगी लूंगी भाभी मैं तो,
नौ तोले का हार।
jaccha baccha geet|| sohar geet || nand bhabhi || with lyrics || nirvah singh||dholak geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।