मां शारदे मैया के मन्दिर को जाना है

मां शारदे मैया के मन्दिर को जाना है


Latest Bhajan Lyrics

मां शारदे मैया के मन्दिर को जाना है,
मैया के चरणों की माटी को लाना है।

भक्तों के लिये माता अमृत बरसाती है,
दुष्टों के लिये माता चंडी बन जाती है,
मैया की भक्ति में हमें शीश झुकना है।

मां संकट हरती है मां मंगल करती है,
माँ अन्नपूर्णा है भण्डारे भरती है,
उनकी नजरों में तो कोई ना बेगना है।

हम रमते जोगी है हमें और किसी से क्या,
भक्ति है साथ अपने हमें और किसी से क्या,
मंज़िल है वहां अपनी जहां तेरा ठिकाना है।

सरस्वती भजन || Devi geet || देवी गीत || maa sharde maiya ke || dholak geet|| with lyrics


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post