गुरु जी तेरे प्यार के दीवाने आ गये

गुरु जी तेरे प्यार के दीवाने आ गये

गुरु जी, तेरे प्यार के दीवाने आ गए,
दीवाने आ गए, दीवाने आ गए,
मस्ताने आ गए, मस्ताने आ गए,
गुरु जी, तेरे प्यार के मस्ताने आ गए।।

सुबह~शाम प्यारे के दर्शन की रहती है,
तुमको मिलने के लिए तैयारी रहती है,
ये सारे ही दीदार के बहाने आ गए,
गुरु जी, तेरे प्यार के दीवाने आ गए।।

तेरी रहमत के साए में हम ऐसे जीते हैं,
जब चाहे प्रेम प्याले, हम भर~भर पीते हैं,
अपना समय, अरमान ये लुटाने आ गए,
गुरु जी, तेरे प्यार के दीवाने आ गए।।

दुगरी दरबार ही हम सबको प्यारा है,
भक्त भी तो कहता है, स्वर्गों से प्यारा है,
अपनी~अपनी हजारी लगवाने आ गए,
गुरु जी, तेरे प्यार के दीवाने आ गए।।


तेरे प्यार के दीवाने आ गए GURU JI TERE PYAR KE DEEWANE AA GAYE

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post