मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

मत घबरा मन बावरे,
श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला,
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,
बाबा खाटू वाला।

करे कृपा जब सांवरा,
सब संकट कट जाये,
आग लगी चहुं ओर हो,
तुझ पर आंच ना आये,
करुणा की वर्षा जब होती,
क्या कर सकती ज्वाला,
मत घबरा मन बावरे,
श्याम तेरा रखवाला।

जग वाले मुंह मोड़ ले,
दुश्मन बने जमाना,
ये तू निष्य जान ले,
निर्बल का बल कान्हा,
तूफानों में दीपक जलता,
कौन भुजाने वाले,
मत घबरा मन बावरे,
श्याम तेरा रखवाला।

श्याम प्रभु के हाथ में,
तेरी जीवन डोरी,
करना है सो ये करे,
तू मत कर सिर फोड़ी,
भले भूरे का पूरा ठेका,
सब इसको दे डाला,
मत घबरा मन बावरे,
श्याम तेरा रखवाला।

तू कमजोर नहीं है,
तेरे साथ कन्हैया,
तेरे ऊपर पड़ रही,
मोर मुकुट की छैयां,
बिन्नू इस शीतल छैयां में,
फेरे श्याम की माला,
मत घबरा मन बावरे,
श्याम तेरा रखवाला।


मत घबरा मन बाँवरे है श्याम तेरा रखवाला | Mat Ghabra Man Bawre | Khatu Shyam Bhajan 2024 |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post