मीरा के जैसे लगन लगे तो जानू भजन
मीरा के जैसे
लगन लगे तो जानू,
पग घुंघरू बांधो तो जानू,
मीरा के जैसें,
लगन लगे तो जानू
कर कोशिश समाधी में जाके,
कर कोशिश समाधी में जाके,
श्याम के आगे नाचूं,
श्याम के आगे नाचूं,
ऐसी भक्ति जगे तो जानू,
ऐसी भक्ति जगे तो जानू,
उदय हो गए भानु,
मीरा के जैसे,
लगन लगे तो जानू
हठ योगी मैं नहीं कहलाऊँ,
हठ योगी मैं नहीं कहलाऊँ,
प्यार की वाणी जानू,
प्यार की वाणी जानू,
जहाँ तलक स्वर सुन्दर हो जाए,
जहाँ तलक स्वर सुन्दर हो जाए,
तार वहीँ तक तानु,
मीरा के जैसे,
लगन लगे तो जानू
जीवन सौंप दिया जब प्रभु को,
जीवन सौंप दिया जब प्रभु को,
क्या मैं गाउँ बजाऊँ,
क्या मैं गाउँ बजाऊँ,
उनका भजन वही कर लेंगे,
उनका भजन वही कर लेंगे,
मैं बस आज्ञा मानु,
मीरा के जैसे,
लगन लगे तो जानू
मीरा के जैसे,
लगन लगे तो जानू,
पग घुंघरू बांधो तो जानू,
मीरा के जैसे,
लगन लगे तो जानू
मीरा के जैसे लगन लगे तो जानू (श्री फणीभूषण चौधरी) By राजीव सिंह
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।