दातारी मेरे श्याम की

दातारी मेरे श्याम की लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

तेरे जैसा दानी ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।

तेरे चरणों की रज का,
जादू देखा है मैंने बाबा,
मेरे सांवरे,
हार के जो भी आया,
संग उसके चला,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।

नेता अभिनेता आते,
चौखट पे शीश नवाते,
मेरे सांवरे,
टाटा कोई अंबानी,
कोई बिड़ला हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।

छोटो सो चाकर थारो,
इस चरण चाकरी दे दे,
मेरे सांवरे,
किंशुक तेरे नाम का,
अब बावरा हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।

तेरे जैसा दानी,
ना जग में हुआ,
दर तेरे जो भी आया,
मालामाल हुआ।


Datari Mere Shyam Ki I दातारी मेरे श्याम की I Kinshuk Ladla New Shyam Bhajan #shyam #treanding


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post