मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे लिरिक्स

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे,
प्यारे प्यारे शिव बाबा मेरे,
प्यारे प्यारे शिव बाबा मेरे,
सहारे दाता शिव बाबा मेरे,
सहारे दाता शिव बाबा मेरे।

तेरे बिना मेरा है कौन यहां,
प्रभु तुम्हें छोड़ मैं जाऊं कहां,
मुझे भा गए हैं दर तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

मेरे नैना जो कल थे तरस रहें,
तुझे पाकर प्रेम में बरस रहें,
अरमान किये सब पूरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

मैंने यूं तो चौरासी जन्म लिया,
पर इसी जन्म तेरा गोद मिला,
ये जन्म अनमोल हैं मेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

तुम जीवन में जबसे आये,
मैंने कितने खुशियां पाये,
भरे जीवन में रंग सुनहरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

मैंने सोचा नहीं था कभी भगवन,
मिलेगा तू मुझे और ये जीवन,
तूने किये उपकार घनेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

तुम ही मेरे नयनों के हो तारे,
तुमने हर संकट को टाले,
तेरा हाथ जो थामे ना डूबे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

सब दोषों के साथ स्वीकार किया,
कितना मुझे तुमने प्यार दिया,
दिया वो जो कभी ना थे सोचे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
शिव बाबा खिवैया मेरे।


New BK Song - मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे | Mera Koi Na Sahara Bin Tere | Shiv Baba Songs | BK Songs

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post