हर सांस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स

हर सांस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स

हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा।

तुझको याद करते बीते सांझ सवेरा,
यूं बीत जाये जीवन मेरा।

प्यार हो सत्कार हो,
एतबार भी तुम्हारा हो,
सुख भी हो सारे और,
याद हो इशारा हो।

हो आत्मा पर तेरा ही पहरा,
यूं बीत जाए जीवन मेरा।

हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यूं बीत जाए जीवन मेरा।

जो भी तुझे याद करे,
उसका बेड़ा पार हो,
जीवन में उसके सुख,
शांति आनंद हो।

मन में तेरा रूप सुनहरा,
यूं बीत जाए जीवन मेरा।

नैनों की खिड़की से,
तुमको पल पल मैं निहारूं,
मन में बिठालूं,
तुझे गले से लगा लूं।

जीवन में हो सदा साथ तेरा,
यूं बीत जाए जीवन मेरा।

हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यूं बीत जाए जीवन मेरा।

तुझको याद करते बीते सांझ सवेरा,
हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यूं बीत जाए जीवन मेरा।

हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यू बीत जाए जीवन मेरा।


हर सांस मे हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाए जीवन मेरा Har Saans Mein Ho Sumiran Tera | Beautiful Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post