मेरा प्रभु स्वर्ग सिंहासन से
मेरा प्रभु स्वर्ग सिंहासन से
मेरी भलाई की सोचता सदा
माता पिता वो ही धन दौलत और
सारी संपत्ति केवल मेरा प्रभु
बालकपन से अब तक चलानेवाला
मेरा प्रभु मुझे पर्याप्त है
कोई सहायक हितैषी नहीं
अनजाने समझ कर छोड़ें सभी
स्वर्ग मै मेरा सहायक प्रभु है
इसी आशा से उल्लासित हूँ मै
पिताहीनों का अच्छा पिता है वो
जननी से भी है दयालु ख़ुदा
विधवा का शौहर सबका वो रहबर
सबका वो सबकुछ मेरा प्रभु
आकाश के पंछियों को बगिया के फूलों को
भोजन और खूबसूरती देता प्रभु
जंगली मृगों को नदिया के प्राणियों को
सबकुछ देकर चलाता प्रभु
Mera Prabhu || Ente Daivam Swarg || Alexander Thomas || Guitar Joshua Alex, Recording Jobin Shyam.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।