घाटे के महा आ गया हो बाबा ध्यान हरि में धर

घाटे के महा आ गया हो बाबा ध्यान हरि में धर

 
घाटे के महा आ गया हो बाबा ध्यान हरि में धर

घाटे के म्हा आ गया हो बाबा,
ध्यान हरि में धर के,
तेरे भवन के भीतर बढ़ गया,
जगह ली मर पड़ के।

काया में इसा रोग फैल गया,
ना करती असर दवाई,
सब कुणबे की चाल बिगड़ गई,
कोन्या रही समाई,
मेरी काया में चीस लाग गई,
सिर दूणा सूं भड़कै,
तेरे भवन के भीतर बढ़ गया,
जगह ली मर पड़ के।

पांव दुखै कदे दर्द पेट में,
न्यूं चक्कर सा आवै,
सोवण दे ना मन्नै रात नै,
संकट घणा सतावै,
इस संकट नै दूर हटादे,
घरां बैठ गया अड़ के,
तेरे भवन के भीतर बढ़ गया,
जगह ली मर पड़ के।

तेरे भवन पै आगया बाबा,
सारा साटा सट ज्या गा,
एक बार दर्शन दिखा दे तूं,
मेरा सुख तं जीवन कट ज्या गा,
उस माणस का के जीणा,
जिका कुणबा सोवै लड़ के,
तेरे भवन के भीतर बढ़ गया,
जगह ली मर पड़ के।

कह मुरारी भजन करे बिन,
सबकी हार सै,
दर्शन दे दे बालाजी भई,
जिसका सच्चा प्यार सै,
मेंहदीपुर में भक्त खड़े सं,
तेरे भवन की जड़ के,
तेरे भवन के भीतर बढ़ गया,
जगह ली मर पड़ के।

घाटे के म्हा आ गया हो बाबा,
ध्यान हरि में धर के,
तेरे भवन के भीतर बढ़ गया,
जगह ली मर पड़ के।



Narender Kaushik Latest Bhajan | Ghate Ke Mah Aagya Baba | New Balaji Bhajan | Haryanvi Bhajan

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album : Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai
Song : Ghate Ke Mah Aagya Baba
Singer : Narender Kaushik Samchana
Music : Narender Kaushik ANd Party
Lyrics :pt guru murari lal ji
Label : v series / Studio Star Music
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post