मेरे राम की सवारी भजन

मेरे राम की सवारी भजन


Latest Bhajan Lyrics

हे उतर रही हे उतर रही,
मेरे राम की सवारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो।

हे उतर रही हे उतर रही,
मेरे राम की सवारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो।

सोने की नगरी,
रत्नों की धरती,
चमक न्यारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो।

एक ही नाम का,
एक ही काम का,
चहूं ओर घन घोर,
जय घोष श्री राम का।

बदल रहा युग बदल रहा,
हे री बदल रहा युग बदल रहा,
देवों ने आरती उतारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो।

हमरे भी द्वारे,
तुम्हरे भी द्वारे,
आंगन आंगन घर घर,
राम जी पधारे।

झूमे नभ जल थल,
तीनों लोकों में हल चल,
मच रही भारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो।

हे उतर रही हे उतर रही,
मेरे राम की सवारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो।

सोने की नगरी रत्नों की धरती,
चमक न्यारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो,
स्वागत करता स्वयं मेरे,
भोले भंडारी हो,
भोले भंडारी हो।

RAM KI SAWARI || OFFICIAL MUSIC VIDEO || PADMASHRI KAILASH KHER || RAM SANKEERTAN || AYODHYA


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post