मेरे राम लला जब आयेंगें लिरिक्स
मेरे राम लला जब आयेंगें
मेरे राम लला जब आयेंगें,
राहों में फूल बिछायेंगें,
खुशियों के दीप जलायेंगे,
मेरे राम लाल जब आयेंगें।
बरसों से था इंतजार जो,
हो गया अब पूरा,
सूना सूना था जीवन,
मेरे राम बिना था अधूरा,
नाचेंगे खुशी में गायेंगें,
मीठे भजन सुनायेंगें,
मेरे राम लला जब आयेंगें,
रामलाल जब आयेंगें,
राम लाल जब आयेंगें।
सजी अयोध्या स्वागत में है,
राम लला जी पधारो,
सारी दुनिया तरस रही है,
अब तो झलक दिखा दो,
आंसू खुशियों के बहायेंगें,
हम तो सबरी बन जायेंगे,
मेरे राम लाल जब आयेंगें।
राहों में फूल बिछायेंगें,
खुशियों के दीप जलायेंगे,
मेरे राम लाल जब आयेंगें।
बरसों से था इंतजार जो,
हो गया अब पूरा,
सूना सूना था जीवन,
मेरे राम बिना था अधूरा,
नाचेंगे खुशी में गायेंगें,
मीठे भजन सुनायेंगें,
मेरे राम लला जब आयेंगें,
रामलाल जब आयेंगें,
राम लाल जब आयेंगें।
सजी अयोध्या स्वागत में है,
राम लला जी पधारो,
सारी दुनिया तरस रही है,
अब तो झलक दिखा दो,
आंसू खुशियों के बहायेंगें,
हम तो सबरी बन जायेंगे,
मेरे राम लाल जब आयेंगें।
Mere Ram Lala Jab Ayenge | मेरे राम लला जब आएंगे | 2024 Shree Ram Bhajan | Prasad Awasthi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
