मेरी बन्नो के गोरे-गोरे हाथ सखियों
मेरी बन्नो के गोरे गोरे हाथ,
सखियों मेहंदी रंग भरी।
भैया ले आये हरी हरी मेहंदी,
हरी हरी मेहंदी,
भाभी रानी लगा रही आज,
सखियों मेहंदी रंग भरी।
जीजा ले आये हरी हरी मेहंदी,
हरी हरी मेहंदी,
दीदी रानी लगा रही आज,
सखियों मेहंदी रंग भरी।
मौसा ले आये हरी हरी मेहंदी,
हरी हरी मेहंदी,
मौसी रानी लगा रही आज,
सखियों मेहंदी रंग भरी।
फूफा ले आये हरी हरी मेहंदी,
हरी हरी मेहंदी,
बुआ रानी लगा रही आज,
सखियों मेहंदी रंग भरी,
मेरी बन्नो के गोरे गोरे हाथ,
सखियों मेहंदी रंग भरी।
Banni mehndi geet || बन्नी मेहंदी गीत || mere banno ke gore gore haath || with lyrics || dholak geet
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।