मेरी नैया में लक्ष्मण राम लिरिक्स
मेरी नैया में लक्ष्मण राम,
हो गंगा मैया धीरे बहो,
गंगा मैया हो मैया,
मेरी नैया में चारों धाम,
हो गंगा मैया धीरे बहो।
उछल उछल मत मारो हिचकोले,
देख हिचकोले मेरा मनवा ढोले,
मेरी नैया में चारों धाम,
हो गंगा मैया धीरे बहो।
टूटी फूटी गांठ की नैया,
तुम बिन मैया कौन खैवैया,
मेरी नैया है बीच मझधार,
हो गंगा मैया धीरे बहो।
दीन दुखी के ये रखवाले,
दुष्टों को भी तारने वाले,
आज आये हैं मेरे धाम,
हो गंगा मैया धीरे बहो।
Meri Naiya Me Laxman Ram | Ram Bhajan | मेरी नैया में लक्ष्मण राम | Shree Bhakti Ras| HDVIDEO
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।