मुक्ति का नायक वो जय मुझे देता है
मुक्ति का नायक वो जय मुझे देता है
मुझमें वह जीवित है कितना आनन्द है
हालेलुय्याह आमीन (6) आमीन
1. मैं गाते-गाते रहूँगा,
रोज नाचते-नाचते गाऊँगा
और दौड़ते-दौड़ते कहूँगा
मेरा यीशु ज़िन्दा हुआ
2. वो खोजते-खोजते आया,
मुझे गले लगाया अपने
मेरे पापों को क्षमा किया,
नये सिरे से मुझे बनाया
3. वो प्रेम के अभिषेक से
चलाता है हर दम
शैतान को जीतने के लिए,
अधिकार वो दे दिया है
4. लाल समुद्र को पार करके,
यर्दन को भी फाँदूंगा
यरीहो को जीतने के
लिए मैं तुरही फेंकते रहूँगा
Mukti Ka Nayak Vo | Jai Ke Geet - Hindi | Father S J Berchmans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।