मैया जी के रहते दुःख में क्या रोना रोना भजन

मैया जी के रहते दुःख में क्या रोना रोना भजन

(मुखड़ा)
मैया जी के रहते दुःख में,
क्या रोना रोना,
ये ऐसा है दरबार,
काम तेरा होना ही होना,
ये ऐसा है दरबार,
काम तेरा होना ही होना।।

(अंतरा)
कर ले भरोसा माँ पे,
है ये दरबार निराला,
जिसके सर हाथ है माँ का,
बड़ा वो किस्मत वाला,
माँ की कृपा से चाँदी-चाँदी,
और सोना-सोना,
ये ऐसा है दरबार,
काम तेरा होना ही होना।।

जिससे प्यार करे माँ,
है उसके वारे-न्यारे,
जिसपे कृपा मैया की,
है उसके ठाठ निराले,
चौखट से गर दूर रहोगे,
फिर खोना-खोना,
ये ऐसा है दरबार,
काम तेरा होना ही होना।।

ये मैया बड़ी दयालु,
है संकट दूर करती,
जीवन ‘बनवारी’ तेरा,
खुशियों से माँ है भरती,
खुद हाथों से सजाए घर का,
हर कोना-कोना,
ये ऐसा है दरबार,
काम तेरा होना ही होना।।

(पुनरावृति)
मैया जी के रहते दुःख में,
क्या रोना रोना,
ये ऐसा है दरबार,
काम तेरा होना ही होना,
ये ऐसा है दरबार,
काम तेरा होना ही होना।।
 


हमेशा रोते रहनेवालों को जरुर सुनाना ये भजन | Mata Rani Ke Bhajan | Maa Durga Bhajan | Devi Bhajan

Mata Rani Bhajan: Maiya Ji Ke Rahte Dukh Mein Kya Rona Rona
Singer: Aman Shivam
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary (Banwari Ji)
Music Director: Indranil Roy

Next Post Previous Post