ऐसा रिश्ता बना श्याम से जिंदगी बीते आराम से
ऐसा रिश्ता बना श्याम से जिंदगी बीते आराम से
ऐसा रिश्ता बना श्याम से,
जिंदगी बीते आराम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
बीच मझधार में सांवरा,
बन माझी खड़ा है मेरे,
क्यों नुमाइश मैं ग़म की करूं,
यह ग़मों से बड़ा है मेरे,
नहीं छोड़ेगा साथ कभी,
ये भरोसा भी है श्याम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
अब कहे कुछ ज़माना मुझे,
क्यों करूं मैं फिक्र सांवरे,
हर घड़ी इस ज़ुबां पर मेरे,
तेरा ही जिक्र सांवरे,
मेरी धड़कन चल सांवरे,
बस तुम्हारे ही एक नाम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
तुम बचाना कन्हैया ऐसे,
कभी टूटे ना तार मेरा,
मुझे जन्नत की चाह नहीं,
मिले बैकुंठ द्वार तेरा,
है रसिक आस तुमसे प्रभु,
गाऊं तेरे भजन भाव से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
ऐसा रिश्ता बना श्याम से,
जिंदगी बीते आराम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
जिंदगी बीते आराम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
बीच मझधार में सांवरा,
बन माझी खड़ा है मेरे,
क्यों नुमाइश मैं ग़म की करूं,
यह ग़मों से बड़ा है मेरे,
नहीं छोड़ेगा साथ कभी,
ये भरोसा भी है श्याम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
अब कहे कुछ ज़माना मुझे,
क्यों करूं मैं फिक्र सांवरे,
हर घड़ी इस ज़ुबां पर मेरे,
तेरा ही जिक्र सांवरे,
मेरी धड़कन चल सांवरे,
बस तुम्हारे ही एक नाम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
तुम बचाना कन्हैया ऐसे,
कभी टूटे ना तार मेरा,
मुझे जन्नत की चाह नहीं,
मिले बैकुंठ द्वार तेरा,
है रसिक आस तुमसे प्रभु,
गाऊं तेरे भजन भाव से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
ऐसा रिश्ता बना श्याम से,
जिंदगी बीते आराम से,
झूठे नातों की परवाह नहीं,
मेरा नाता है घनश्याम से।।
Aisa Rishta Bana Shyam Se || Ayushi Goel || Latest Shyam Baba Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
