नया जीवन होगा कैसा सुहाना लिरिक्स
नया जीवन होगा कैसा सुहाना
जहाँ तुम रहोगे वहाँ मैं रहूँगा
अनंत जीवन होगा 2
दुनियाँ की यह शाम ढल जायेगी
कैसा सुहाना अलोकिक दिन होगा.. 2
यीशु महिमा की धूम मचेगी
कैसा निराला ईश्वरीय दिन होगा… 2
हालेलुयाह हालेलुयाह
कैसा मनोरम आनंदमय दिन होगा
जहाँ जॉन गायेगा वहां पतरस नाचेगा ..2
नरसिंग जब फूंका जायेगा
हम सबके सब पल में बदल जायेंगे
राजा यीशु आयेगा,
हमको लेने आयेगा.. 2
New Hindi Masihi Song || नया जीवन होगा || Naya Jeevan Hoga || Sadri Christain Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।