रेवा मैया मेरी नैया पार लगा दो मैया
रेवा मैया मेरी नैया पार लगा दो मैया
रेवा मैया मेरी नैया,
पार लगा दो मैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
शिव की दुलारी हो,
गौरा की प्यारी हो,
जगकल्याणी तुम कहलाती,
थाम लो आके बइया,
ओ मोरी रेवा मैया,
हाथ जो रख दो सर पे मेरे,
होगी कृपा बड़ी मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
मुझपे दया कर दो,
झोली मेरी भर दो,
इस जीवन में ग़म है मैया,
कर दो आके छैयां,
ओ मोरी रेवा मैया,
आंख से आंसू बरस रहे हैं,
गले से लगा लो न मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
किस्मत ने ठुकराया है,
माँ ने ही अपनाया है,
ममता जो तेरी मुझको मिली है,
बेटे को मिल गई मैया,
ओ मोरी रेवा मैया,
दूर न करना अपनी शरण से,
विनती यही है मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
नाम तुम्हारा जपेंगे,
चरणों में तेरे रहेंगे,
अंकुर सुनील भी दर पे आए,
अविनाश ये बोले मैया,
ओ मोरी नर्मदे मैया,
अपनी नज़र अब कर दो हम पर,
कहना यही है मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
रेवा मैया मेरी नैया,
पार लगा दो मैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
पार लगा दो मैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
शिव की दुलारी हो,
गौरा की प्यारी हो,
जगकल्याणी तुम कहलाती,
थाम लो आके बइया,
ओ मोरी रेवा मैया,
हाथ जो रख दो सर पे मेरे,
होगी कृपा बड़ी मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
मुझपे दया कर दो,
झोली मेरी भर दो,
इस जीवन में ग़म है मैया,
कर दो आके छैयां,
ओ मोरी रेवा मैया,
आंख से आंसू बरस रहे हैं,
गले से लगा लो न मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
किस्मत ने ठुकराया है,
माँ ने ही अपनाया है,
ममता जो तेरी मुझको मिली है,
बेटे को मिल गई मैया,
ओ मोरी रेवा मैया,
दूर न करना अपनी शरण से,
विनती यही है मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
नाम तुम्हारा जपेंगे,
चरणों में तेरे रहेंगे,
अंकुर सुनील भी दर पे आए,
अविनाश ये बोले मैया,
ओ मोरी नर्मदे मैया,
अपनी नज़र अब कर दो हम पर,
कहना यही है मैया,
पार लगा दो नैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
रेवा मैया मेरी नैया,
पार लगा दो मैया,
ओ मोरी रेवा मैया।।
O Mori Rewa Maiyya | ओ मोरी रेवा मैया | Avinash Jhankar Narmada Janmotsav #2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
