पकड़ लो हाथ जगदंबे लिरिक्स

पकड़ लो हाथ जगदंबे लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics


पकड़ लो हाथ जगदंबे,
नहीं तो छूट जायेगा,
तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा,
मगर दिल टूट जायेगा,
पकड़ लो हाथ जगदंबे,
नहीं तो छूट जायेगा।

तुम दीपक में बसी मैया,
तुम बात्ती में बसी मैया,
हृदय में प्रेम की ज्योति,
जो जल जाये वो तर जाये,
पकड़ लो हाथ जगदंबे,
नहीं तो छूट जायेगा।

तुम्हीं दुर्गा तुम्हीं काली,
तुम्हीं भक्तों की रखवाली,
जो करुण दृष्टि से देखो,
तो बिगड़े काम बन जाये,
पकड़ लो हाथ जगदंबे,
नहीं तो छूट जायेगा।

तुम्हीं चण्डी तुम्हीं ज्वाला,
तुम्हीं हो गजपति की मां,
जो ममता दृष्टि से देखो,
तो बेड़ा पार हो जाये,
पकड़ लो हाथ जगदंबे,
नहीं तो छूट जायेगा।

मेरे जीवन की ये नैया,
भंवर में डोलती डगमग,
सहरा इसको देदो मां,
तो भव से पार हो जाये,
पकड़ लो हाथ जगदंबे,
नहीं तो छूट जायेगा।


Devi गीत || देवी गीत || पकड़ लो हाथ जगदम्बे  dholak geet || with lyrics

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post