कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात भजन

कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात भजन

(मुखड़ा)
कुलदेवी की पूजा,
जो करता है दिन-रात,
उसके जीवन में होती है,
खुशियों की बरसात।।

(अंतरा)
हर एक भगत की,
कुलदेवी होती है,
जिसके ही नाम से जलती,
घर में ये ज्योति है।
दुनिया पीछे चलती,
जब कुलदेवी हो साथ,
उसके जीवन में होती है,
खुशियों की बरसात।।

मैया कृपालु है ये,
बड़ी भोली-भाली,
यही तो है माँ गौरा,
यही है माँ काली।
रूप अनेकों पूजो,
पर कुलदेवी के साथ,
उसके जीवन में होती है,
खुशियों की बरसात।।

मेरी गढ़ी महासर मैया,
साथ मेरे चलती,
भूल जाए उनको गर हम,
ये हमारी गलती।
‘मित्तल’ हरदम तो,
मैया ही रहती साथ,
उसके जीवन में होती है,
खुशियों की बरसात।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
कुलदेवी की पूजा,
जो करता है दिन-रात,
उसके जीवन में होती है,
खुशियों की बरसात।।



जो अपनी कुल देवी को मानते है इस भजन को जरूर सुने || KANHAIYA MITTAL || NEW BHAJAN
Next Post Previous Post