पलकें ही पलकें बिछायेंगें लिरिक्स Palaken Hi Palake Bichhayenge Lyrics

पलकें ही पलकें बिछायेंगें लिरिक्स Palaken Hi Palake Bichhayenge Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

पलकें ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन रघुवर,
महलों में आयेंगें।

हम तो हैं रघुवर के,
जन्मों से दीवाने रे,
भारत को हम सजायेंगें,
जिस दिन रघुवर,
महलों में आयेंगें।

सरयू जी का तट,
हमने दीपों से सजाया,
अयोध्या को तो हमने,
दुल्हन सा सजाया,
भक्तो के मन हर्षायेगें,
जिस रघुवर महलों में आयेंगें।

आंखों के आंसू से,
प्रभु के चरण पखारूं,
भोग लगाऊं लाड़ लगाऊं,
आरती उतारूं,
राम का उत्सव मनायेंगें,
जिस दिन रघुवर,
महलों में आयेंगें।

बरसों को ये सपना हमारा,
पूरा होने वाला है,
राम भक्तों को राम का,
बुलावा आने वाला है,
हम सब दर्शन को,
अब जायेंगें,
जिस दिन रघुवर,
महलों में आयेंगें।

नटवर नागर नन्द के लाला,
का मंदिर अभी बाकी है,
काशी मैं तो भोले बाबा का,
सजना अभी बाकी है,
वहा के भी द्वार खुल जायेंगें,
जिस दिन रघुवर,
महलों में आयेंगें।

गुप्ता के संग मिलकर के,
हम भजन सुनायेंगें,
पटाखे के जला के,
हम दिवाली मनायेंगें,
आंगन में रंगोली बनायेंगें,
जिस दिन रघुवर,
महलों में आयेंगें।

Palke Hee Palke Bichhaayenge Jis Din Raghuvar Mahalon Main Aayege || Bhajan Gayak Lakshya Gupta


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

+

एक टिप्पणी भेजें