मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न

मंदिर में आये प्रभु राम बधाई सारे भक्ता न


Latest Bhajan Lyrics

जय श्री राम जय श्री राम,
जय श्री राम जय जय राम।

मंदिर में महलों में,
मंदिर में आये श्री राम,
बधाई सारे भक्ता न,
बधाई सारे भक्ता न,
बधाई सारे भक्ता न,
मंदिर में आये प्रभु राम,
बधाई सारे भक्ता न।

आज यो हिंदू धन्य होयो है,
रामलला को भवन बनयो है,
बजरंगी बजरंगी,     
बजरंगी नाचे नाचे झूम झूम,
बधाई सारे भक्ता न,
मंदिर में आये प्रभु राम,
बधाई सारे भक्ता न।

भारत में सब दिवाली मनायें,
हर घर में है दीप जलायें,
चढ़ गया चढ़ गया,  
चढ़ गया भगवा रंग,
बधाई सारे भक्तन न,
मंदिर में आये प्रभु राम,
बधाई सारे भक्ता न।

खुशखबरी आ सब सुनावा,
डी जे बजावा धूम मचावा,
अमित थारो अमित,  
अमित करे गुणगान,
मंदिर में आये प्रभु राम,
बधाई सारे भक्ता न।

आज अवध में बाजे शहनायी,
झूम रहे सब लोग लुगाई,
जपे ये तो जपे,
जपे राम नाम सुबह शाम,
मंदिर में आये प्रभु राम,
बधाई सारे भक्ता न।

चालो जी चालो,
अयोध्या जी चाला,
मंदिर निरखस्यां,
लूण राई वारा,
नजरां नजरां    
नजरां उतारा बाराम्बार,
मंदिर में आये प्रभु राम,
बधाई सारे भक्ता न।

बधाई सारे भक्ता न,
बधाई सारे भक्ता न,
जय श्री राम जय श्री राम,
जय श्री राम जय जय राम।

Mandir Me Aaye Shree Ram Badhayi Ram Bhaktan N | Amit Goswami | Sameer New Ram Mandir Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post