पापियों का नाश करे जो भजन

पापियों का नाश करे जो भजन

Latest Bhajan Lyrics

जय श्री राम जय श्री राम,
मर्यादा पुरुषोत्तम को जग,
करता आज प्रणाम है,
पापियों का नाश करे जो,
वो ही प्रभु श्री राम है।

बोलो आज जय श्री राम,
बोलो साथ जय श्री राम।

राम नवमी के दिन जन्में,
राम लला भगवान हैं,
जय श्री राम के नारे से,
अब गूंजे हिंदुस्तान है,
बोलो आज जय श्री राम,
बोलो साथ जय श्री राम।

सीने में भगवान बसाये,
बजरंगबली जी नाम है,
डर कहां उस देश के वासी,
रहते जहां हनुमान हैं,
जय श्री राम,
सियाराम की महिमा का हम,
करें सदा गुणगान है,
पापियों का नाश करे जो,
वो ही प्रभु श्री राम है।

बोलो आज जय श्री राम,
बोलो साथ जय श्री राम।

हाथ ध्वजा केसरिया लेकर,
राम की सेना चली,
बोले जय सियाराम कभी ये,
बोले जय बजरंगबली,
तन अलग पर एक दुजे में,
बसता एक ही प्राण है,
पापियों का नाश करे जो,
वो ही प्रभु श्री राम है।

बोलो आज जय श्री राम,
बोलो साथ जय श्री राम।


पापियों का नाश करे जो बो प्रभु श्री राम है~बोलो जय श्री राम~बोलो भक्तो जय जय श्री राम! shree ram song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post