ब्रज के नंदलाला भजन
ब्रज के नंदलाला,
राधा जी के सांवरिया,
सब दुख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया।
मीरा पुकारे तुम्हें,
गिरधर गोपाला,
ढल गया अमृत में,
विष का भरा प्याला,
कौन मिटाए उसे,
जिसे तुने रख लिया,
सब दुख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया,
ब्रज के नंदलाला,
राधा जी के सांवरिया,
सब दुख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया।
देख रहे हो तुम,
मेरे दुखड़े सारे,
कब दर्शन दोगे,
मेरी आंखों के तारे,
अधर पे मुरली है,
कांधे पे कामरिया,
सब दुख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया,
ब्रज के नंदलाला,
राधा जी के सांवरिया,
सब दुख दूर हुए,
जब तेरा नाम लिया।
गोविंद मेरो है,
गोपाल मेरो है,
मेरा रमण बिहारी,
नंदलाल मेरो है,
मेरा बांके बिहारी,
नंदलाल मेरो है,
गोविंद मेरो है,
गोपाल मेरो है।
सब दुख दूर करने वाला भजन -- ब्रज के नंदलाला || Braj Ke Nandlala || Shri Radhika Music ||
Krishna Bhajan Lyrics Hindi