पीनी है तो पी हरि नाम वाली पी
पीनी है तो पी,
हरि नाम वाली पी,
तुझे रोकता है कौन,
चाहे सुबह शाम पी।
वो तो मीरा ने पी,
तो कमाल हो गया,
उसे प्याले में श्याम का,
दीदार हो गया,
पीनी है तो पी,
हरि नाम वाली पी,
तुझे रोकता है कौन,
चाहे सुबह शाम पी।
वो तो राधा ने पी,
तो कमाल हो गया,
उसे मुरली में श्याम का,
दीदार हो गया,
पीनी है तो पी,
हरि नाम वाली पी,
तुझे रोकता है कौन,
चाहे सुबह शाम पी।
वो तो धन्ने ने पी,
तो कमाल हो गया,
उसे बट्टे में श्याम का,
दीदार हो गया,
पीनी है तो पी,
हरि नाम वाली पी,
तुझे रोकता है कौन,
चाहे सुबह शाम पी।
वो तो अहिल्या ने पी,
तो कमाल हो गया,
उसे ठोकर में राम का,
दीदार हो गया,
पीनी है तो पी,
हरि नाम वाली पी,
तुझे रोकता है कौन,
चाहे सुबह शाम पी।
वो तो भीलनी ने पी,
तो कमाल हो गया,
उसे बेरों में राम का,
दीदार हो गया
पीनी है तो पी,
हरि नाम वाली पी,
तुझे रोकता है कौन,
चाहे सुबह शाम पी।
ये तो भक्तों ने पी,
तो कमाल हो गया,
उन्हें कीर्तन में श्याम का,
दीदार हो गया।
पीनी है तो पी,
हरि नाम वाली पी,
तुझे रोकता है कौन,
चाहे सुबह शाम पी।
SSDN:- पीनी है तो पी हरी नाम वाली पी | New krishna bhajan | Radha Krishna 2023 haribhajan krishna