हम राम के रहेंगें लिरिक्स

हम राम के रहेंगें लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

हर युग में पूजा करते इस नाम के रहेंगें,
हम राम के थे राम के हैं राम के रहेंगें,
राम सियाराम सुबह शाम अब कहेंगें,
हम राम के थे राम के हैं राम के रहेंगें।

अवध में जायेंगें हम सरयू नहायेंगे हम,
चरणों मे रामजी के मस्तक झुकायेंगे हम,
हनुमान जैसे सेवक इस धाम के रहेंगे,
हम राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे।

तिलक लगायेंगें हम झंडा उठायेंगें हम,
ये राम जी का मंदिर सबको दिखायेंगें हम,
जब राम के नहीं तो किस काम के रहेंगें,
हम राम के थे राम के हैं राम के रहेंगें।

#Video हम राम के रहेंगे | Arvind Akela Kallu | Ayodhya Ram Mandir Song | Hum Ram Ke Rahenge


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post