प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार
छोड़ के तू बुराई का रास्ता
जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता
छोड़ के तू बुराई का रास्ता
जोड़ ले तू प्रभु से रिश्ता
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार,
जीवन तू ने उससे से ही पाया
हाथ पाँव और सुन्दर काया
जीवन तू ने उससे से ही पाया
हाथ पाँव और सुन्दर काया
जन जन को है तुम्हें सिखाना
प्रभु की दया, क्षमा और प्रेम महान
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार
दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया
चाँद सितारों को उसी ने सजाया
दुनिया जहाँ को प्रभु ने बनाया
चाँद सितारों को उसी ने सजाया
कण-कण को है तुम्हें बचाना
प्रभु की दया, क्षमा, और प्रेम महान
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार
धरती आकाश है प्रभु का डेरा
हर मानव के दिल में बसेरा
धरती आकाश है प्रभु का डेरा
हर मानव के दिल में बसेरा
जन-जन को तुम्हें सिखाना
प्रभु की दया, क्षमा, और प्रेम महान
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार
प्रभु की आवाज सुन मेरी आत्मा
पुकारता तुझे बारम्बार
Prabhu Ki Awaj Sun Meri Aatma ( Lyrics) || Christina Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।