प्रभु राम की सेवा करना जिनका काम है

प्रभु राम की सेवा करना जिनका काम है


Latest Bhajan Lyrics

प्रभु राम की सेवा करना,
जिनका काम है,
वो देव निराले,
बजरंगी हनुमान है,
वो अजर अमर है,
कलयुग में वरदान है,
वो हनुमान है,
प्रभु राम की सेवा करना,
जिनका काम है।

मेहंदीपुर के बाबा जी है,
सालासर के धनियां,
चरणों में शीश झुकाती,
आ कर के सारी दुनिया,
संकट हरते है,
संकट मोचन नाम है,
वो हनुमान है,
प्रभु राम की सेवा करना,
जिनका काम है।

बुंटी ना समझ में आई,
पर्वत को उठा कर लाये,
निर्बल को बल देते है,
वीरो में वीर कहाये,
जिनकी कृपा से हर रास्ता,
आसान है हनुमान है,
प्रभु राम की सेवा करना,
जिनका काम है।

रक्षा मेरी तुम ही,
बजरंग बलि करते हो,
जो कुछ करते हो बाबा,
हारे की बलि करते हो,
कृपा से जिसकी,
सचिन को हर आराम है,
वो हनुमान है हनुमान है,
प्रभु राम की सेवा करना,
जिनका काम है।

रामनवमी Special | प्रभु राम की सेवा Prabhu Ram Ki Sewa | by Gopal Sharma Haare| Full HD


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post